उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूटी सवार व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला - गुलदार ने किया हमला

घायल व्यक्ति को वन विभाग की टीम ने पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Pauri news
पौड़ी

By

Published : Feb 6, 2021, 10:12 PM IST

पौड़ी: श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग पर प्रेम नगर के पास गडोली में शनिवार देर शाम को गुलदार ने स्कूटी सवार व्यक्ति पर हमला कर दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर से घायल हो गया है. जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक राई गांव निवासी जसपाल सिंह (40) स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. तभी प्रेम नगर के पास उन पर गुलदार ने हमला कर दिया है, जिसके वे गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौक पर पहुंची.

पढ़ें-ऋषिकेश में तीन दिवसीय गंगा कयाक फेस्टिवल, 10 से 14 फरवरी तक होंगे रजिस्ट्रेशन

रेंजर पौड़ी अनिल कुमार के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को पौड़ी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जसपाल सिंह के पैरों में चोट आई है. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. यदि गुलदार की गतिविधि या उसकी सक्रियता अधिक पाई जाती है तो उसे पकड़ने के लिए या फिर उस क्षेत्र से भगाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details