पौड़ी: श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग पर प्रेम नगर के पास गडोली में शनिवार देर शाम को गुलदार ने स्कूटी सवार व्यक्ति पर हमला कर दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर से घायल हो गया है. जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक राई गांव निवासी जसपाल सिंह (40) स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. तभी प्रेम नगर के पास उन पर गुलदार ने हमला कर दिया है, जिसके वे गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौक पर पहुंची.