उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार के हमले में व्यापारी घायल, अधेड़ को बना चुका है निवाला

नैनीडांडा ब्लॉक के खुटिंडा गांव निवासी व्यापारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया है. वहीं, वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.

leopard attack
गुलदार का हमला

By

Published : Nov 1, 2020, 10:47 AM IST

कोटद्वारःनैनीडांडा ब्लॉक गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शुक्रवार को गुलदार ने खेत में अदरक की गुड़ाई करने गए 52 साल के एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया था तो वहीं, शनिवार देर शाम को नैनीडांडा ब्लॉक में ही एक व्यापारी पर हमला कर घायल कर दिया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है. वहीं, वन विभाग ने घटनास्थल पर पिंजरा लगा दिया है.

जानकारी के मुताबिक नैनीडांडा ब्लॉक के खुटिंडा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह शनिवार देर शाम को धुमाकोट बाजार से दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. दुकान बंद करने में देर होने के कारण बाजार में किसी परिचित से बाइक से घर छोड़ने को कहा. जिसके बाद वो बाइक पर सवार होकर निकले. जैसे ही बाजार से थोड़ी दूर निकलते ही वहां घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि बाइक का संतुलन नहीं बिगड़ा और दोनों की जान बच गई.

ये भी पढ़ेःकूड़ा डंपिंग जोन में एक साथ दिखे 5 भालू, लोगों के उड़े होश

घटना की जानकारी मिलते ही बाजार के लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया. गौर हो कि बीते 28 अक्टूबर को केलदार गांव निवासी धीरज सिंह को गुलदार ने उस वक्त निवाला बनाया था, जब वो गांव से कुछ दूर अपने खेत में अदरक की गुड़ाई करने गया था. फिलहाल, वन विभाग ने घटना स्थल के पास पिंजरा लगा दिया, लेकिन गुलदार पिंजरे के आसपास नहीं नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details