उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4 साल के भाई को गुलदार से बचाने के लिए 11 साल की राखी बनी 'तीलू रौतेली' - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में आतंक का पर्याय बने गुलदार ने कोटद्वार में एक भाई-बहन पर हमला कर दिया था. इस दौरान 11 साल की राखी अपने 4 साल के भाई को बचाने के लिए गुलदार से लड़ गई थी.

राखी

By

Published : Oct 5, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 12:05 AM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड में हर जगह गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. ताजा मामला कोटद्वार का है. यहां सांग्लाकोटी के देकुंडाई तल्ली इलाके में गुलदार ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर दिया था, लेकिन उसकी 11 साल की बहन अपने भाई को बचाने के लिए गुलदार से लड़ गई. इस दौरान दोनों भाई-बहर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गुलदार से अपने भाई को बचाने के लिए 11 साल की बालिका राखी तीलू रौतेली बन गई थी. क्योंकि पहाड़ में आतंक का पर्याय बने गुलदार से अपने चार साल के मासूम भाई को बचाने में राखी न सिर्फ कामयाब रही, बल्कि गुलदार को भागने पर भी मजबूर कर दिया.

पढ़ें-गुलदार से आतंक से डरे ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

जानकारी के मुताबिक बीरोंखाल विकासखंड के बेकुण्डई तल्ली इलाके में शुक्रवार दोपहर को 11 साल की राखी अपने 4 साल के भाई राघव सिंह के साथ घर से बाहर खेलने गई थी. वहां से लौटते समय राखी ने भाई को अपने कंधे पर बैठा रखा था. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर दिया, लेकिन राखी गुलदार से डरने के बचाए उसका सामना किया और अपने भाई की रक्षा की. राखी ने राघव को नीचे दबा लिया. जिससे गुलदार उस पर हमला न कर सके. वहीं आसपास मौजूद लोगों ने भी गुलदार को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों का हो हल्ला सुनकर गुलदार वहां से भाग गया.

पढ़ें- पिथौरागढ़ में 'आतंक का अंत', जॉय हुकिल ने आदमखोर तेंदुए को किया ढेर

गुलदार के हमले से राखी और राघव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Oct 6, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details