कोटद्वार: चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत गुलदार का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार रात देवराजखाल के समीप घरतोली गांव में गुलदार ने घर के आंगन में खाना बना रही एक महिला पर हमला कर दिया. वहीं, इस दौरान घायल महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल ले जाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि महिला के शरीर पर गुलदार के पंजों के गहरे घाव बने हुए हैं. फिलहाल, महिला की हालत स्थिर है.
जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 9:00 बजे की है. ग्राम घरतोली निवासी रचना देवी उम्र 24 वर्ष अपने घर के आंगन में खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि गुलदार महिला को आंगन से घसीटकर करीब 100 मीटर दूर खेत में ले गया. इस दौरान घर में मौजूद अन्य सदस्यों ने शोर मचाने और गुलदार की ओर पत्थर फेंकने पर वह महिला को खेत में लहूलुहान छोड़ जंगल की ओर भाग गया.
चौबट्टाखाल: आंगन में खाना बना रही महिला पर गुलदार ने किया हमला - leopard terror in pauri garhwal
घटना रात करीब 9:00 बजे की है. ग्राम घरतोली निवासी रचना देवी उम्र 24 वर्ष अपने घर के आंगन में खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया.
महिला पर गुलदार ने किया हमला
पढ़ें-श्रीनगर में घर पर सो रही थी 80 साल की वृद्धा, गुलदार आया और हमला कर दिया
वहीं, आनन-फानन में परिजनों द्वारा घायल रचना देवी को इलाज के लिए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल लाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि रचना देवी के चेहरे व गर्दन पर गुलदार के पंजों के गहरे निशान हैं. इलाज जारी है और महिला की हालत स्थिर है. अगर, जरूरत पड़ी तो महिला को हायर सेंटर रेफर किया जाएगा.