उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में गुलदार की दहशत, शख्स पर किया हमला

पौड़ी के च्वींचा गांव में शाम ढलते ही गुलदार की धमक से लोगों में भय का माहौल है. वहीं, बीते दिन गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला भी कर दिया. ऐसे में लोगों ने डीएम से मुलाकात कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 27, 2022, 4:35 PM IST

पौड़ी:शहर में एक बार फिर गुलदार की धमक बढ़ गई है. शाम ढहलते ही गुलदार विभिन्न मोहल्लों में दिखाई दे रहा है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. बीते बुधवार को भी गुलदार ने च्वींचा गांव में एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था. गनीमत ये रही कि लोगों के हो-हल्ला करने पर गुलदार व्यक्ति को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. वहीं, लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने डीएम से मुलाकात कर क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के तहत आने वाले च्वींचा गांव में शाम ढहते ही गुलदार दिखाई देने लगा है. जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. लोगों का आरोप है कि वन विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों ने डीएम से मुलाकात कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है. वहीं, शासकीय अवकाश के बावजूद गुरुवार को ग्रामीणों ने डीएम से उनके आवास में जाकर मुलाकात की.

पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ा हिम तेंदुओं का कुनबा, 'हिमालय के भूत' को रास आ रहा देवभूमि का वातावरण

वहीं, डीएम से मुलाकात के दौरान च्वींचा गांव के ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि इन दिनों मोहल्ले में गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. बीते बुधवार की शाम को गुलदार गांव में आ धमका और मंजीत रावत के परिवार के सदस्यों पर झपट्टा मारा. हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ. ऐसे में लोगों ने डीएम से गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई. वहीं, डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने डीएफओ गढ़वाल को क्षेत्र में इलाके में गश्त बढ़ाते हुए पिंजरा लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details