बेरीनाग/पौड़ी:पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में गुलदार का आतंक बना हुआ है. सोमवार को बेरीनाग तहसील मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूरी पर लिगुरानी गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया है, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का नाम किशन सिंह (50) का है.
जानकारी के मुताबिक किशन सिंह घर से 200 मीटर दूर दोपहर में बकरियों को चरा रहे थे, तभी अचानक पीछे से गुलदार ने किशन सिंह पर हमला कर दिया. हालांकि किशन ने गुलदार के आगे हार नहीं मानी और मुकाबला दिया, जिसे कारण ही उनकी जान बचाई.
पढ़ें-हल्द्वानी रैगिंग: डैंड्रफ की वजह से छात्रों ने मुंडवाए सिर? प्रबंधन का तुगलकी फरमान, गंजा होने से पहले छात्र लें इजाजत
घायल अवस्था में परिजन किशन सिंह को सीएचसी बेरीनाग लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशन सिंह को छुट्टी दे दी. बता दें कि इससे पहले भी गुलदार लिगुरानी और चनकाना क्षेत्र में कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. प्रधान लिगुरानी ममता भौरियाल ने कहा कि गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण कई बार वन विभाग से गुहार लगा चुकी है, लेकिन वन विभाग ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है.