श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सेमिनार के दौरान गुलदार के आ गया और कॉलेज के एक कर्मचारी पर हमला दिया. गुलदार के हमले से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल कर्मचारी को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही सभी छात्रों को एहतियातन मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हॉलों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.
मेडिकल कॉलेज में घुसे गुलदार ने कर्मचारी पर किया हमला, हालत गंभीर - वन विभाग की टीम
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में गुलदार घुसने से छात्रों में दहशत का महौल है. सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
मेडिकल कॉलेज में घुसा गुलदार
पढ़ें- IFS संजीव चतुर्वेदी मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को नोटिस, 26 जुलाई जवाब पेश करने के आदेश
फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. टीम ने कॉलेज में गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, मेडिकल कॉलेज में गुलदार की धमक के बाद दहशत का माहौल है. छात्रों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.