पौड़ीःजिला मुख्यालय पौड़ी के आबादी वाले कस्बे में एक बार फिर गुलदार दिखाई दिया है. गुलदार की चहल कदमी पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने यहां पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है. वहीं, कुछ दिनों से पौड़ी शहर व आस-पास के आबादी वाले क्षेत्रों में आए दिन गुलदारों के दिखाई देने की घटनाएं सामान्य हो गई है. गुलदार अक्सर शहर के पास ही दिखाई दे रहे हैं. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.
बीते सोमवार शाम ढलते ही रेंज से सटे पर्यटन स्थल बुआखाल के समीप एक गुलदार दिखाई दिया. गुलदार दिखाई देने की घटना पास में ही रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र सिंह रावत के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बुआखाल व आस-पास के क्षेत्र में अक्सर बच्चे, बूढ़े और पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. यहां तक स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सुबह और शाम के समय वॉक करने वालों की अच्छी खासी तादात होती है. ऐसे में शाम ढलते ही गुलदार का दिखाई देना लोगों में दहशत को बढ़ा रहा है. लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग उठाई है.
गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले ही पौड़ी शहर के सर्किट हाउस क्षेत्र में सड़क पर ही गुलदार ने एक मवेशी को निवाला बनाया. जबकि मई में पौड़ी रेंज नागदेव से सटे कंडोलिया -टेका मार्ग पर तीन-तीन गुलदार एक साथ दिखाई दिए थे. रेंज अधिकारी पौड़ी ललित मोहन नेगी ने कहा कि बुआखाल क्षेत्र में गश्त की जाएगी. जरूरत पड़ी तो पिंजरा भी लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में गुलदार ने किया कार सवार पर हमला, देखिए वीडियो