उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के रिहायशी इलाके में फिर दिखाई दिया गुलदार, अल्मोड़ा में बुजुर्ग पर किया हमला

उत्तराखंड में गुलदार की धमक और हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पौड़ी में फिर आबादी के बीच गुलदार नजर आया है. गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. लोगों ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है. दूसरी तरफ अल्मोड़ा में गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 8:26 PM IST

पौड़ीःजिला मुख्यालय पौड़ी के आबादी वाले कस्बे में एक बार फिर गुलदार दिखाई दिया है. गुलदार की चहल कदमी पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने यहां पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है. वहीं, कुछ दिनों से पौड़ी शहर व आस-पास के आबादी वाले क्षेत्रों में आए दिन गुलदारों के दिखाई देने की घटनाएं सामान्य हो गई है. गुलदार अक्सर शहर के पास ही दिखाई दे रहे हैं. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

बीते सोमवार शाम ढलते ही रेंज से सटे पर्यटन स्थल बुआखाल के समीप एक गुलदार दिखाई दिया. गुलदार दिखाई देने की घटना पास में ही रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र सिंह रावत के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बुआखाल व आस-पास के क्षेत्र में अक्सर बच्चे, बूढ़े और पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. यहां तक स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सुबह और शाम के समय वॉक करने वालों की अच्छी खासी तादात होती है. ऐसे में शाम ढलते ही गुलदार का दिखाई देना लोगों में दहशत को बढ़ा रहा है. लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग उठाई है.

गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले ही पौड़ी शहर के सर्किट हाउस क्षेत्र में सड़क पर ही गुलदार ने एक मवेशी को निवाला बनाया. जबकि मई में पौड़ी रेंज नागदेव से सटे कंडोलिया -टेका मार्ग पर तीन-तीन गुलदार एक साथ दिखाई दिए थे. रेंज अधिकारी पौड़ी ललित मोहन नेगी ने कहा कि बुआखाल क्षेत्र में गश्त की जाएगी. जरूरत पड़ी तो पिंजरा भी लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में गुलदार ने किया कार सवार पर हमला, देखिए वीडियो

घास काट रही महिला पर गुलदार का हमला: अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों में गुलदार की चहल कदमी बढ़ गई है. मंगलवार को जिले के ताड़ीखेत विकासखंड के सिंगोली गांव में एक गुलदार ने एक महिला पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला को रानीखेत के गोविंद सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

परिजनों के मुताबिक, ताड़ीखेत ब्लॉक के सिंगोली गांव में गुलदार ने उस समय कमला देवी पर हमला कर किया जब वह अपने खेत में घास काट रही थी. गुलदार का हमला होते ही महिला चिल्लाने लगी. इस दौरान महिला ने गुलदार पर डराती से हमला भी किया. चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गुलदार मौके से भाग गया. गुलदार के हमले में महिला को गंभीर चोटें आई हैं. महिला के चेहरे व सिर पर चोटें लगी है.

परिजनों ने महिला को तुरंत रानीखेत के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. घटना के बाद ग्रामीणों का वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने घायल को मुआवजा देने की मांग की है. जबकि वनक्षेत्राधिकारी तपश मिश्रा का कहना है कि सिंगोली गांव में पहले भी गुलदार दिखाई दिया था. वन विभाग की टीम गश्त और पेट्रोलिंग के लिए लगाई जाएगी. उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद गांव में जल्द पिंजरा लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details