श्रीनगर:हेमवती नंदन गढ़वाल विवि श्रीनगर में लापरवाहियां कम नहीं होने का नाम नहीं ले रही हैं. विवि के एलडीसी पद पर तैनात सतीश थपलियाल ने अपने नियुक्ति सम्बंधी दस्तावेज न दिए जाने के मामले में गढ़वाल विवि पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विवि ने उनके नियुक्ति सम्बंधी दस्तावेज खो दिए हैं. इस सम्बंध में अब उन्होंने पीएमओ में शिकायत दर्ज करवाई है.
दरअसल, 1996 में हेमवती नंदन गढ़वाल विवि ने सभी भूमि धरों को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्ति दी थी. इन कर्मियों की संख्या 92 के लगभग थी. इन सभी के दस्तावेज और उनके लिखित परीक्षा दस्तावेज भी जमा किए गए थे. अब जब एलडीसी सतीश थपलियाल ने अपने नियुक्ति सम्बंधी दस्तावेज मांगे तो विवि ने उन्हें दस्तावेज न होने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में पीएमओ में शिकायत दर्ज करवाई है. उनका आरोप है कि बिना इन दस्तावेजों के उनके प्रमोशन में प्रभाव पड़ सकता है.