ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाकर क्षेत्र में पहुंचे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पांच जिंदा कारतूस और तीन तमंचे पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है.
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक एसएसपी श्वेता चौबे ने अपराधिक वारदातों पर नकेल कसने के लिए रात को पहरा कड़ा करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से तीन तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने तीनों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी पहचान प्रवीण पंकज और गौरव निवासी पलवल हरियाणा के रूप में हुई.
पढ़ें-मसूरी में चोरों का आतंक, कुमाऊं कमिश्नर के भाई की कार समेत कई गाड़ियों से चोरी