उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों को बड़ा झटका, पैरवी कर रहे वकील ने छोड़ा केस - पुलकित आर्य के वकील ने छोड़ा केस

Ankita Bhandari murder case अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में अभियुक्तों की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने केस छोड़ दिया है. अधिवक्ता अमित सजवाण ने व्यक्तिगत कारणों से केस छोड़ने की बात कही

Etv Bharat
अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों को बड़ा झटका

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 7:20 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड के बेहद चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों की पैरवी कर रहे अधिवक्ता अमित सजवाण ने व्यक्तिगत कारणों से केस छोड़ दिया है. वहीं, अपर जिला न्यायालय सिम्मचौड़ कोटद्वार ने अभियोग पक्ष की ओर दिया गया प्रार्थना पत्र को भी खारिज कर दिया है. अभियोग पक्ष की ओर प्रार्थना पत्र केस मजबूत करने के लिए हत्याकांड में आपराधिक षडयंत्र एवं काॅमन इंटेंशन जोड़ने की मांग की गई थी.

अंकिता भंडारी हत्याकांड में अभियोग पक्ष के अधिवक्ता ने बताया की हत्यारों को उनके अपराध की कड़ी सजा मिलेगी. सरकार दोषियों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड की बेटी अंकिता व उसके परिजनों को न्याय मिलेगा.

पढे़ं-अंकिता भंडारी हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पौड़ी से चमोली जेल किया गया शिफ्ट, जानिए कारण

बता दें 18 सितम्बर 2022 को 19 वर्षीय अंकिता यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिसोर्ट से गायब हो गई. वनंत्रा रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडरी को श्रीकोट पौड़ी में दूरभाष पर जानकारी दी. पिता ने तत्काल राजस्व पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. दो दिन बाद जिलाधिकारी ने गुमशुदगी का केस रेगुलर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तत्काल हत्या की शंका में वनंत्रा रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकिता गुप्ता, सौरभ भास्कर को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. अब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है.

पढे़ं-देहरादून में अंकिता भंडारी हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस का मौन उपवास, सरकार से की ये मांग

Last Updated : Aug 28, 2023, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details