श्रीनगर: कोरोना संकटकाल में दूसरे शहरों में रह रहे प्रवासी लगातार अपने घर गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. राज्य सरकार के साथ तमाम समाजसेवी संगठन दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों, मजदूरों की वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं. हालातों को हराकर विकट परिस्थितियों में घर पहुंच रहे प्रवासी अपने-अपने तरीके से वापसी का इजहार भी कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौर में जहां दर्द, मजबूरी, भूख की लाखों तस्वीरें सोशल मीडिया में तैर रही हैं वहीं टिहरी जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मन को सुकून देने वाली है.
दरअसल, जिले में लगातार प्रवासी लोगों का आना जारी है. दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी अपना-अपना दर्द बयां कर रहे हैं. कुछ लोग सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. वहीं एक युवा ऐसा भी है जो वापस लाये जाने से लेकर क्वारंटीन सेंटर और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर काफी खुश है. इस उत्तराखंडी युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है. अभी तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं जबकि हजारों लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा: क्षेत्र की समस्या के प्रश्न ऑनलाइन भेज सकते हैं MLA