श्रीनगर:मेडिकल कॉलेज (Srinagar Medical College) के सर्जरी विभाग में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. विभाग की लेप्रोस्कोपी मशीन (Srinagar Medical College Laparoscopy Machine) कई बार सर्जरी के दौरान धोखा दे रही है. मशीन की स्क्रीन सर्जरी के दौरान अचानक बंद हो जा रही है, जिससे सर्जन को पेट के अंदर उपकरण चलाने में दिक्कत हो जाती है. इस दौरान हल्की सी असावधानी से उपकरणों से मरीज किसी अंग में चोट लगने का खतरा बना रहता है.
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में साल 2012 में खरीदी गई लेप्रोस्कोपी मशीन समय के साथ पुरानी हो चुकी है. इस मशीन से बिना चीरा दूरबीन विधि से सर्जरी की जाती है. इस विधि से सर्जरी करने में सामान्य विधि से सर्जरी की तुलना में मरीज को बिस्तर पर कम रहना पड़ता है.समस्या यह है कि इस मशीन की स्क्रीन बार-बार बंद हो जाती है. सर्जरी के दौरान शरीर में छेद करके उपकरण और कैमरों का प्रवेश कराया जाता है. स्क्रीन बंद होने से सर्जन को ना तो कैमरे से कुछ दिखाई देता है और ना ही ऐसे में औजारों से कार्य किया जा सकता है.
पढ़ें-उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में जल्द नियुक्त होंगे 350 असिस्टेंट प्रोफेसर