पौड़ी: चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कम वक्त बचा है. ऐसे में प्रशासन लगातार यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन श्रीनगर में पिछले 30 घंटों से फरासु गांव के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण पिछले दो दिनों से एनएच-58 बाधित है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज बिष्ट का कहना है कि भूस्खलन से एनएच काफी खराब हो गया है. लगातार हो रहे भूस्खलन से काम कर रहे मजदूर भी डरने लगे है. उन्होंने कहा कि जब पहाड़ी से मलबा गिरना बंद हो जाएगा तब आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, रास्ता साफ करने के लिए लगातार मलबा हटाया जा रहा है.