उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूटी से शराब तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, चुनाव में खपाने की थी तैयारी - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

लैंसडाउन पुलिस ने स्कूटी सवार दो युवकों को डोरियाखाल तिराहे के पास से सौ पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया है. तस्करों का नाम प्रीतम सिंह और सलमान है.

police arrested two accused with liquor
स्कूटी से शराब तस्करी

By

Published : Feb 7, 2022, 6:59 PM IST

पौड़ीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चल रही है. जबकि, चुनाव में अवैध शराब की तस्करी भी बढ़ गई है. इसी कड़ी में पुलिस ने लैंसडाउन में स्कूटी सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 100 पव्वा शराब बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि लैंसडाउन कोतवाली के तहत पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी लैंसडाउन के डोरियाखाल तिराहे के पास से एक स्कूटी को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर स्कूटी से शराब के 100 पव्वे बरामद हुए. जिस पर उनसे वैध कागज दिखाने को कहा गया, लेकिन दोनों युवक शराब से संबंधित कुछ भी कागजात नहीं दिखा पाए.

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में टोल टैक्स मांगने पर तलवार से हमला, दो कर्मचारी घायल

जिस पर पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर लैंसडाउन थाने ले लाई. दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. तस्करों का नाम प्रीतम सिंह और सलमान है. जो स्कूटी से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details