कोटद्वार: पौड़ी जनपद के लैंसडाउन थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त जज के निजी बंगले में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को माल सहित गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है.
बता दें कि कोतवाली लैंसडाउन प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुये अभियुक्त संदीप थापा (25 वर्षीय) को गिरफ्तार किया है. आरोपी लैंसडौन में ही रह रहा था, जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 10 किग्रा पीतल के लॉक, चिटकनिया व लॉक के पुर्जे आदी के साथ गिरफ्तार किया है.