कोटद्वार:उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है. अगर हम लैंसडाउन विधानसभा सीट की बात करें तो लैंसडाउन में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं और भाजपा प्रत्याशी दलीप रावत मैदान में हैं. दोनों पार्टियों के प्रत्याशी जगह-जगह जाकर जनसभा कर जनता से वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं ने रथुवाढाब में जनसभा को सबोधित किया. इस दौरान जनसभा में भारी भीड़ देखने को मिली. अनुकृति गुसाईं ने लैंसडाउन से भाजपा प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा.
बता दें कि, पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं दो बार के विधायक भाजपा से दिलीप रावत उनके सामने हैं. जिसके चलते लैंसडाउन सीट प्रदेश की हॉट सीट बन गई है.