श्रीनगर:बरसात के सीजन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण श्रीनगर से लेकर धारी चौकी के बीच फरासु हनुमान मंदिर सहित चमधार में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. जहां बरसात में घंटों यातायात बाधित रहता है. जो लोक निर्माण विभाग के लिए भी सिर दर्द बना हुआ है.
दरअसल, फरासु हनुमान मंदिर के समीप भूस्खलन एरिया में विभाग ने सड़क परिवहन मंत्रालय को ट्रीटमेंट प्लान भेजा है. लेकिन चमधार की स्थिति इस मॉनसून सीजन में काफी खराब है, जो नया भूस्खलन जोन बन गया है. बीते दिनों भूस्खलन की चपेट में एक वाहन आ गया था. गनीमत रही कि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ. अब विभाग इस जगह पर भी ट्रीटमेंट करवाने की कार्य योजना बना सकता है.