श्रीनगर/ऋषिकेश: प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. प्रदेश के हर क्षेत्र से भूस्खलन, हाईवे बाधित जैसी खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में आज ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग में कौड़ियाला-ब्यासी के पास एक पूरी पहाड़ी भर-भराकर सेकेंड में जमींदोज हो गई. जिससे ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया.
NH-58 पर कौड़ियाला-ब्यासी के बीच भर-भराकर गिरी पहाड़ी, देखें वीडियो - Rishikesh-Badrinath road closed due to falling debris of the hill
ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर कौड़ियाला-ब्यासी के बीच एक पहाड़ी भर-भराकर गिर पड़ी.
आज सुबह कौड़ियाला-ब्यासी के पास अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भर-भराकर सड़क पर आ गिरा. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पूरी तरह से बाधित हो गया है. घटना के बाद से ही दोनों ओर वाहनों को रोक दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार सड़क से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं. वाहनों को नरेंद्रनगर-टिहरी-मलेथा होते हुए श्रीनगर भेजा जा रहा है.
पढ़ें-चमोली: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, चार घायल
लोक निर्माण विभाग एनएच डिवीजन के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने बताया कि मार्ग दो जगहों पर बंद है. तोताघाटी में तीन पोकलैंड और एक जेसीबी मशीन लगाई गई हैं, जबकि कौड़ियाला में 2 पोकलैंड लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि सड़क को खोलने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं.