पौड़ी:डिजिटाइजेशन के इस दौर में जहां सभी चीजें डिजिटल हो चुकी हैं, वहीं भूमि का डिजिटलीकरण भी होने जा रहा है. आने वाले समय में लोग अपनी जमीन की सीमाओं को ऑनलाइन देख सकेंगे. डिजिटाइजेशन को लेकर बनाई गई पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत पौड़ी जिले ने तय लक्ष्य को हासिल कर लिया है. शासन की ओर से जिले को 1,184 गांवों का लक्ष्य सौंपा गया था. जिसे प्रशासन ने इस माह पूरा कर लिया है. सभी गांवों की मैपिंग तैयार करने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पौड़ी जनपद को 1,184 गांवों का लक्ष्य सौंपा गया था. जिसे प्रशासन ने पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जनपद के खिर्सू ब्लॉक से ग्वाड़ और मुसौली दो गांव छूटे हुए थे. जिन्हें बीते सप्ताह भ्रमण कर पूरा कर लिया गया है. इन दोनों गांवों में मैपिंग के लिए ड्रोन को दूसरी बार उड़ाया गया. यानी इन गांवों के लिए री-फ्लाइंग की गई. साथ ही पुराने मैप की जगह अब नए मैप को तैयार कर देहरादून सर्वे ऑफ इंडिया भेजा गया है. डीएम ने बताया कि अभी जिन जगहों पर मैपिंग के कार्य में कमी दिखाई दे रही है, वहां भी री-फ्लाइंग की जाएगी.