उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में होगा कृत्रिम झील का निर्माण, 30 जून को CM त्रिवेंद्र करेंगे शिलान्यास

गगवाडसयूं घाटी ल्वाली में जल्द कृत्रिम झील के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. आगामी 30 जून को सीएम त्रिवेंद्र द्वारा शिलान्यास कर इसकी शुरुआत की जाएगी.

जल्द होगा झील का निर्माण.

By

Published : Jun 27, 2019, 6:58 PM IST

पौड़ी: गगवाडसयूं घाटी ल्वाली में जल्द कृत्रिम झील के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. आगामी 30 जून को सीएम त्रिवेंद्र द्वारा शिलान्यास कर इसकी शुरुआत की जाएगी. झील निर्माण को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह का कहना है कि झील बनने से पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाएगी. वहीं, विधायक मुकेश कोली ने कहा कि झील निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए साधन प्राप्त होंगे.

जल्द होगा झील का निर्माण.

बता दें कि पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी ने अपने कार्यकाल के दौरान ल्वाली में कृत्रिम झील निर्माण की घोषणा की थी. सिंचाई विभाग को झील निर्माण के लिए चयनित क्षेत्र का सर्वेक्षण कर उसका डीपीआर तैयार की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी इसकी शुरुआत नहीं हो पाई. अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 30 जून को मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

पढ़ें:चोपता में प्रशासन की कार्रवाई पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार पौड़ी और खिर्सू को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाना है, जिसके लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही पौड़ी के पास ल्वाली में कृत्रिम झील का निर्माण किया जाना है, जिससे पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़े और लोगों के व्यापार में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.

झील निर्माण को लेकर पौड़ी के विधायक मुकेश कोली ने कहा कि झील के निर्माण के बाद यहां आने वाले पर्यटक यहां की खूबसूरती के साथ झील का भी लुत्फ उठा पाएंगे. साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के कई साधन भी पैदा होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details