कोटद्वार:सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पौड़ी जिले के सकमुंडा और थलनदी में प्रस्तावित झील को धन स्वीकृति का इंतजार है. वहीं अब राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच दुर्गा मंदिर के समीप पेयजल के लिए एक झील बनाने की योजना तैयार की जा रही है. जिससे कोटद्वार नगर क्षेत्र में लोगों की पानी की समस्या को निस्तारण किया जा सके.
वहीं, पूरे मामले पर अधिशासी अभियंता सुबोध मैठाणी ने बताया कि कोटद्वार-दुगड्डा के बीच बनने वाली झील की सैद्धांतिक रूप से उनके पास कोई स्वीकृति नहीं आई है. जबकि, थलनदी और सकमुंडा की डीपीआर तैयार कर धन स्वीकृति के लिए शासन को भेजी गई है. दुर्गा देवी के पास बनने वाली झील के पीएफआर पर कार्य चल रहा है.