उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, 2 महीने से उपलब्ध नहीं है रेबीज के इंजेक्शन - lack of equipments in pauri district hospital

पौड़ी में इन दिनों स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव चल रहा है. जिला अस्पताल में पिछले दो महीने से रेबीज के इंजेक्शन और ईसीजी के रोल की भारी कमी है.

जिला अस्पताल में सुविधाओं का अभाव.

By

Published : Jun 20, 2019, 1:58 PM IST

पौड़ी: जिला अस्पताल पौड़ी में इन दिनों स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल बनी हुई है. अस्पताल में पिछले दो महीने से रेबीज के इंजेक्शन और ईसीजी के रोल की भारी कमी है. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा.

जिला अस्पताल में सुविधाओं का अभाव.

पौड़ी के जिला अस्पताल में पिछले दो महीने से रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है, जोकि आसानी से बाजार में भी नहीं मिल रहे हैं. जिसके चलते तीमारदारों को इंजेक्शन की खरीद के लिए श्रीनगर की ओर रुख करना पड़ रहा है. मरीजों ने बताया कि जो दवा उन्हें अस्पताल से निशुल्क मिलनी चाहिए थी उसके लिए उन्हें पूरे बाजार भटकना पड़ रहा है और 380 रुपये चुका कर अपना उपचार करवाना पड़ रहा है.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: शहर में रहेगा रूट डायवर्ट , यहां देखिए क्या रहेगा ट्रैफिक प्लान?

बता दें कि जिला अस्पताल पौड़ी में पिछले 2 महीने से अभी तक जानवरों के काटने के 16 मरीज आ चुके हैं और इन सभी मरीजों को बाहर से ही इंजेक्शन खरीदना पड़ा है. विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक अस्पताल में इंजेक्शन नहीं मंगवाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि 24 घंटे के अंदर ईसीजी रोल मंगवा लिए जाएंगे और एक हफ्ते के अंदर रेबीज के इंजेक्शन अस्पताल में पहुंच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details