कोटद्वार:लेंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा करना वन विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है. वन विभाग के पास सुरक्षा के आधुनिक हथियारों की कमी है. साथ ही स्टाफ की भी भारी कमी है. इस मामले को लेकर कोटद्वार रेंज के रेंजर बृज बिहारी शर्मा का कहना है कि एक फॉरेस्टर के पास तीन बीटें होने के कारण वन संपदा को बचाने में दिक्कत हो रही है.
बता दें कि उत्तराखंड में 71 प्रतिशत वन क्षेत्र है. वन क्षेत्रों में दुर्लभ वन संपदा और वन्यजीवों को बचाना वन विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. वन विभाग के पास वन कर्मी और आधुनिक हथियारों की भारी कमी है. कोटद्वार रेंज के अलग-अलग पदों पर तकरीबन 50% वन कर्मियों की कमी है. ऐसे में वनों की सुरक्षा भी पुराने हथियारों और डंडो के सहारे चल रही है. साथ ही कर्मचारियों की कमी के चलते एक फॉरेस्ट गार्ड के पास तीन-तीन बीटों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.