पौड़ीः जिला अस्पताल पौड़ी लगातार डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण उपचार के लिए आने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा जिला अस्पताल बता दें कि मुख्यालय पौड़ी का जिला अस्पताल जहां दूरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीण अपना उपचार करवाने के लिए आते हैं. लेकिन चिकित्सकों के उपलब्ध न होने के चलते उन्हें बिना उपचार के ही घर लौटना पड़ता है.
वहीं, सीजनल बीमारियों के चलते इन दिनों जिला अस्पताल के चिकित्सक मेडिकल कैंप में भेज दिए गए हैं. जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मरीजों का कहना है कि पौड़ी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. पहले ही अस्पताल में चिकित्सकों की कमी चल रही थी. वहीं, जो चिकित्सक हैं उन्हें भी कैम्प में भेज दिया गया है. इसके चलते मरीजों का उपचार कैसे हो पाएगा.
ये भी पढ़ेंःविजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीता पहला मैच, असम को 7 विकेट से दी मात
उधर, इस मामले में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक रमेश राणा ने बताया कि उन्हें पूर्व में इस बात की सूचना नहीं दी गई थी कि उनके अस्पताल से चिकित्सकों को कैंप में भेजा जाना है. वहीं, कुछ चिकित्सकों के छुट्टी में जाने के चलते अस्पताल की व्यवस्था डगमगा गई है.
वहीं, चिकित्सकों के कैंप में जाने के बाद मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी ओर से मरीजों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है.