उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: 'चारधाम यात्रा' पर भेजे गए डॉक्टर, इलाज के लिए भटक रहे मरीज - चारधाम यात्रा

प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है, वहीं चार धाम यात्रा के लिए डॉक्टरों को बाहर भी भेजा गया है. इस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इलाज के लिए भटक रहे मरीज.

By

Published : May 11, 2019, 5:59 PM IST

पौड़ी: प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर डॉक्टरों की व्यवस्था तो कर दी गई है. लेकिन अन्य जगहों पर स्वास्थ्य सेवाएं डगमगाने लगी हैं. शहर से 2 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को चार धाम स्वास्थ्य सुविधा के लिए भेजा गया है. वहीं, वर्तमान में शहर में 18 डॉक्टरों के सापेक्ष सिर्फ 10 डॉक्टर तैनात हैं. डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है.

प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों से कई विशेषज्ञ और एमबीबीएस डॉक्टर्स की ड्यूटी चारधाम यात्रा मार्ग पर लगाई गई है, जो यात्रियों का हेल्थ चेकअप से लेकर स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं के लिए यात्रा रूटों पर तैनात रहेंगे, लेकिन इस दौरान सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्वास्थ्य सुविधाओं का असर अधिकतर पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा.

इलाज के लिए भटक रहे मरीज.

मौजूदा समय में जिले में 276 डॉक्टरों के सापेक्ष 158 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनमें से 20 डॉक्टर की तैनाती इस बार चारधाम यात्रा में की गई है, जिससे पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गहरा असर पड़ा है.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश राणा ने बताया कि पौड़ी अस्पताल में 18 डॉक्टरों के सापेक्ष वर्तमान में मात्र 10 डॉक्टर ही जिला अस्पताल में हैं. साथ ही दो स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को चार धाम पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details