कोटद्वार:लॉकडाउन के बीच कोटद्वार तहसील प्रशासन गरीब और असहाय लोगों के प्रति कितना सजग है, यह उत्तर प्रदेश के ऐटा का रहने वाला एक मजदूर ने बता दिया. बता दें कि ऐटा का रहने वाला मजदूर 3 मई से ई पास बनाने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहा है, लेकिन तहसील प्रशासन से ऐटा जाने की परिमिशन नहीं मिली है.
गौर है कि कोटद्वार तहसील में एक मजदूर विगत 10 दिनों से ई पास बनवाने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहा है. मजदूर उत्तर प्रदेश के ऐटा का रहने वाला है. ऐटा में उसके परिवार में उसकी पत्नी और बच्चे की तबीयत खराब है. वह 3 मई से लगातार तहसील कोटद्वार में पास बनाने के लिए आ रहा है.