पौड़ी:स्वच्छ पर्यावरण और जल के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए केरल के क्रिस्टिन रोड्रिक्स बाइक से देश के सभी राज्यों में जा रहे हैं. अपनी इस बाइक यात्रा में क्रिस्टिन ये संदेश दे रहे हैं कि जीवन के लिए पृथ्वी पर जल और पर्यावरण का कितना महत्व है. मगंलवार को क्रिस्टिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पहुंचे.
क्रिस्टिन ने बताया कि वे सितंबर में केरल से निकलते थे. करीब 43 दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद मगंलवार को वे पौड़ी पहुंचे, यहां से अब वो नेपाल की तरफ जाएंगे. क्रिस्टिन के मुताबिक वे अभीतक 14 राज्यों में घूम चुके है. इस दौरान वे लोगों को पानी और पर्यावरण की अहमियत बता रहे है. ताकि लोगों जागरुक हो सके और जल का संरक्षण करें.
पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर केरल से पौड़ी पहुंचे क्रिस्टिन पढ़ें-उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का सूरत-ए-हाल
क्रिस्टिन का मानना है कि आज हम विकास के नाम पर जंगल को काट रहे हैं. इस तरह हम विकास से विनाश की ओर बढ़ रहे हैं. जिस तरह आज हम नदियों में प्लास्टिक व गंदगी फेंक रहे है उससे हमारी आने वाली पीढ़ी को दूषित जल ही मिलेगा.
पढ़ें- यूं ही नहीं बना उत्तराखंड, दशकों के संघर्ष और शहादतों के बाद मिली अलग पहचान
क्रिस्टिन ने बताया कि पांच साल पहले वह ऋषिकेश से बदरीनाथ गए थे. तब अलकनंदा नदी को देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा था, लेकिन अब पांच साल बाद जब वो दोबार यहां आए तो देखा कि अलकनंदा नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यदि ऐसा ही होता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब भविष्य में हमें पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिलेगा.