कोटद्वार: कौड़िया स्थित कोविड केयर सेंटर में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के द्वारा सेंटर के अंदर खुलेआम शराब परोसकर पार्टी करने का फोटो वायरल हुआ है. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
कोविड केयर सेंटर में परोसी जा रही शराब, फोटो वायरल होने के बाद नींद से जागा महकमा - Kotdwar Tehsildar News
कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के द्वारा सेंटर के अंदर खुलेआम शराब परोसकर पार्टी करने का फोटो वायरल हुआ है. आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
पढ़ें-हल्द्वानी: अब तक 9522 किलो कोरोना बायोमेडिकल वेस्ट किया गया निस्तारण
साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस पूरे मामले में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. तहसीलदार ने कहा कि फोटो वायरल होने के बाद जांच अधिकारी नियुक्त कर मामले की पड़ताल की जा रही है. कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज डॉ. शैलेश बड़थ्वाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सिडकुल सिगड्डी स्थित केएमसी फैक्ट्री में तैनात 8 लोगों की कोरोना जांच हुई थी. जिनको कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती किया गया है. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.