कोटद्वार:लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अब कोटद्वार पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. लॉकडाउन में निकले वालों लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. वहीं कोट्वार पुलिस लॉकडाउन तोड़ने पर अभी तक 186 वाहन सीज कर 300 से अधिक वाहनों का चालान कर चुकी है.
लॉकडाउन नियम का पालन नहीं करने वाले 131 से अधिक लोगों के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज किये हैं. कोटद्वार में लॉकडाउन तोड़ने व पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अभियान लगातार जारी है. वहीं यूपी से लगने वाली सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए देशभर में सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं उत्तराखंड में यूपी सीमा से लगने वाले सभी सीमा की सील कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.