पौड़ी:कोटद्वार की बेटी काजल बिष्ट 15 साल तक टीबी की बीमारी से जंग लड़ने के बाद अब दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं. यहीं नहीं स्वास्थ्य विभाग ने इस बेटी को उत्तराखंड से चयनित कर टीबी चैंपियन का खिताब दिया है. विश्व टीबी दिवस पर काजल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टीबी की बीमारी के अपने अनुभव साझा करेंगीं.
काजल ने बताया उनको 15 साल की उम्र में टीबी हो गई थी. परिजनों, दोस्तों के हौंसले से टीबी से जंग लड़ने के बाद इस बीमारी पर जीत हासिल की. स्वास्थ्य विभाग के सही मार्गदर्शन से वे प्रदेश में इस बीमारी को जीतकर टीबी चैंपियन बनी हैं. यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें यूनाइट-12 प्रोगाम के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है.