कोटद्वारःशहर में एक युवक द्वारा देर शाम पुल से छलांग लगाने का मामला सामने आया है. इस दौरान युवक को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गाड़ी खोह नदी स्थित झूला पुल से देर शाम एक युवक ने नशे की हालत में छलांग लगा दी. जिसके कारण बलराम सिंह निवासी कौड़िया के हाथ पैर में गंभीर चोटें आईं हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.