कोटद्वार: शहर में इन दिनों एक ट्रैफिक इंचार्ज गरीबों का मसीहा बना हुआ है. ट्रैफिक इंचार्ज कभी लॉकडाउन में बीमार लोगों के लिए दूरदराज से अपने खर्चे पर दवाइयां मंगवाकर जरूरतमंदों के घर पहुंचा रहा है, तो कभी बीमार लोगों के घर तक राशन पहुंचा रहा है. जरूरत में लोगों की मदद कर कोटद्वार का ये ट्रैफिक इंचार्ज मित्र पुलिस के अर्थ को सार्थक कर रहा है.
कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के ट्रैफिक इंचार्ज कृपाल सिंह की चर्चाएं कोटद्वार ही नहीं बल्कि जिले के दूरदराज के गांवों तक में हो रही है. कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के प्रथम चरण से लेकर अब तक ट्रैफिक इंचार्ज की तैनाती कौड़िया चेक पोस्ट पर रही. इस दौरान कृपाल सिंह ने कई मजबूर और बेसहारा लोगों की मदद की. कृपाल सिंह ने कई लोगों तक दवाइयां पहुंचाई तो कई लोगों को उनके परिवार से भी मिलवाया.
पढ़ें-टपकेश्वर महादेव मंदिर के अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन का करना होगा पालन