उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: आरबीएम से भरे ओवरलोड 9 डंपर सीज

एसडीएम प्रशासन ने सुखरो नदी से आरबीएम ले जा रहे 9 डंफरों को बीईएल रोड पर सीज कर दिया. ओवरलोड होने और अन्य मार्ग से ले जाने के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

dumper
डंपर सीज

By

Published : Jul 11, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 6:32 AM IST

कोटद्वार: एसडीएम ने सुखरो नदी से आरबीएम से भरे 9 डंपर बीईएल रोड पर रोककर सीज कर दिया. जिससे खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया. सीज किए गए वाहन दूसरे मार्गों से ले जाए जा रहे थे और ओवरलोड को लेकर कार्रवाई की गई है.

आरबीएम से भरे ओवरलोड 9 डंपर सीज

कोटद्वार प्रशासन अवैध खनन और ओवरलोड होने के तमाम दावे कर रहा है, लेकिन आए दिन पकड़े जा रहे ओवरलोड आरबीएम के वाहनों को सीज किया जा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन गंभीर है. प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी खनन कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें:सरकार पर जमकर बरसीं सरिता आर्य, बताया- कोरोना महामारी रोकने में फेल

वहीं, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि सुखरो नदी में खनन कर आ रहे ओवर लोड 9 डंपर को बीईएल रोड पर रोक कर सीज कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details