उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: बस टर्मिनल का जल्द शुरू होगा काम, परिवहन मंत्री ने की 50 लाख की घोषणा

कोटद्वार के खूनीबड़ में बस टर्मिनल के कार्य के लिए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने 50 लाख रुपये की घोषणा की है.

kotdwar roadways bus terminal
कोटद्वार में बस टर्मिनल

By

Published : Dec 29, 2019, 5:32 PM IST

कोटद्वारः नगर के खूनीबड़ में जल्द ही बस टर्मिनल का काम शुरू होगा. यहां प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण के लिए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने ₹50 लाख देने की घोषणा की है. आगामी दो साल के भीतर इस टर्मिनल को तैयार किया जाएगा.

बता दें कि बीते लंबे समय से कोटद्वार में बस टर्मिनल की मांग हो रही थी. जिसे देखते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण के लिए ₹50 लाख देने की घोषणा की है. यह घोषणा आर्य ने स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में की. ऐसे में अब जल्द ही कार्यदायी संस्था कोटद्वार के खूनीबड़ में उत्तराखंड परिवहन निगम के बस टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू करेगी.

कोटद्वार में बस टर्मिनल का जल्द शुरू हो काम.

ये भी पढे़ंःअलविदा 2019: उत्तराखंड के इन सपूतों ने दी शहादत, पहाड़ों में आज भी गूंज रहे वीरता के किस्से

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि कोटद्वार में बस टर्मिनल की मांग दशकों से की जा रही थी. इससे पहले वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भी बस टर्मिनल बनाने के लिए आग्रह किया था. अब इस पर काम किया जा रहा है. इस बस टर्मिनल के बनने में 8 करोड़ से अधिक की लागत आएगी.

वहीं, पहली किस्त के रूप में ₹50 लाख की धनराशि जल्द से जल्द 15 दिन के भीतर आवंटन कर दी जाएगी और हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि दो साल के भीतर कोटद्वार में रोडवेज बस टर्मिनल बनकर तैयार हो जाए. इसके लिए तेजी से काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details