कोटद्वारः नगर के खूनीबड़ में जल्द ही बस टर्मिनल का काम शुरू होगा. यहां प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण के लिए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने ₹50 लाख देने की घोषणा की है. आगामी दो साल के भीतर इस टर्मिनल को तैयार किया जाएगा.
बता दें कि बीते लंबे समय से कोटद्वार में बस टर्मिनल की मांग हो रही थी. जिसे देखते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण के लिए ₹50 लाख देने की घोषणा की है. यह घोषणा आर्य ने स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में की. ऐसे में अब जल्द ही कार्यदायी संस्था कोटद्वार के खूनीबड़ में उत्तराखंड परिवहन निगम के बस टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू करेगी.