कोटद्वार:प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव के समय नेताओं ने कोटद्वार की जनता से बड़े-बड़े वाये किए थे लेकिन तीन साल में सरकार ने एक वादा पूरा नहीं किया. जिससे क्षेत्र की जनता में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. इन 3 सालों में क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार से अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.
कोटद्वार की जनता का कहना है कि चुनाव के दौरान नेताओं ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण, तीन सौ बेड का मेडिकल कॉलेज का निर्माण, कण्वाश्रम में झील का निर्माण, मिनी जू, केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की बात कही थी. लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी योजना धरातल पर नहीं उतरी. इन 3 सालों में क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार से अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है.
अधिकारी हुए मालामाल
भाजपा के तीन साल, अधिकारी मालामाल और जनता बेहाल. यह भाजपा सरकार कि प्रदेश में तीन साल की कहानी है, इनके जो ड्रीम प्रोजेक्ट है वह सारे डब्बे में बंद होकर रह गए हैं चाहे वह केंद्रीय विद्यालय का निर्माण हो यो मेडिकल कॉलेज का. लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग का निर्माण भी नहीं हुआ. जैसे ही विकास प्राधिकरण आया इससे भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अधिकारी मालामाल हो गए हैं. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.
-मुजीब नैथानी, स्थानीय निवासी