कोटद्वार:एसपी प्रदीप राय ने कोटद्वार कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों और होमगार्ड्स को गश्त के लिए साइकिल दिया है. वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा पुलिसकर्मियों को साइकिल बांटा गया है. अब कोटद्वार पुलिस साइकिल के साथ-साथ गली-मोहल्लों में पुलिसिंग को बेहतर करने का काम करेगी.
एसपी प्रदीप राय ने कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच साइकिल का वितरण किया और उन्हें गश्त पर रवाना किया. एसपी का कहना है कि साइकिल से होने वाले गश्त के जरिए पुलिसकर्मी खुद को फिट रखने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम करेंगे. एसपी के निर्देशन पर पुलिसकर्मी अब इलाके में साइकिल से गश्त कर रहे हैं.