उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार पुलिस ने लापता लड़की को दिल्ली से किया बरामद, परिजनों ने जताई खुशी - police recovered missing girl from Delhi

मामूली कहासुनी में घर से भाग गई लड़की को कोटद्वार पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है. जिसके बाद आज लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया गया. वहीं, परिजनों ने लड़की के मिलने पर अपनी खुशी का इजहार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 13, 2022, 8:11 PM IST

कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र से लापता हुई एक लड़की को पुलिस ने सकुशल दिल्ली से बरामद कर लिया है. बीती 28 अगस्त को परिजनों ने कोतवाली में लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके बाद ही पुलिस लापता लड़की की तलाश में जुटी हुई थई.

जानकारी के मुताबिक, बीते 28 अगस्त को लड़की परिजनों से कहासुनी के बाद नाराज होकर घर से भाग गई थी. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया था. 12 सितंबर को टीम दबिश देते हुए क्लेग चिल्ड्रन होम करोलबाग पहुंची. जहां से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया. थाना कोटद्वार प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि गुमशुदा लड़की की तलाश के लिए कोटद्वार बस स्टेशन पर लगे सीटीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसके लड़की दिल्ली की बस में सवार होती हुई दिखाई दी.

पढ़ें-करन माहरा ने सीएम धामी से की मुलाकात, भर्ती घोटाला सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सौंपा पत्र

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पहुंचने पर लड़की ऑटो में सवार हुई थी. वहीं, ऑटो सवार ने शक होने पर लड़की क्लेग चिल्ड्रन होम करोलबाग में छोड़ दिया. जहां पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है. वहीं, लड़की के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details