कोटद्वार: लैंसडाउन थाना क्षेत्र में बीते 17 नवंबर को फतेहपुर में एक व्यापारी पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसमें व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान घटनास्थल से हमले में प्रयोग किया गया धारदार हथियार और एक गोली का खोका बरामद हुआ है.
जानकारी अनुसार 17 नवंबर को एक व्यापारी पर दो युवकों ने जानलेवा हमला किया था. उस दौरान एक युवक ने व्यापारी पर फायरिंग भी की थी. जबकि दूसरे ने धारदार हथियार से हमला किया था. जिसमें व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने राजकीय बेस चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा.
वहीं, ग्रामीणों ने एक अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिससे पुलिस पकड़ने में अभी तक भी नाकाम हैं, लेकिन घटना के दिन से ही पुलिस फायरिंग की बात से लगातार इनकार कर रही थी. जबकि, पीड़ित गोली चलने की बात कह रहा था, फिर भी पुलिस फायरिंग की बात स्वीकार नहीं रही थी.