कोटद्वार: कोरोना वायरस महामारी को लेकर कोटद्वार में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. जिस तरह से कोटद्वार में लॉकडाउन का पूरी तरह उल्लंघन कोतवाली और उसके आसपास के क्षेत्रों में किया जा रहा है. उससे यही लगता है कि कहीं ना कहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी को कोटद्वार में न्योता देने का काम किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन कार्रवाई की बजाय सफाई देने में तुला हुआ है.
कोरोना वायरस महामारी को लेकर लगातार पूरे देश में लॉकडाउन हुआ है, लेकिन कोटद्वार में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. कोटद्वार कोतवाली में सब्जी वालों के सत्यापन के लिए कोतवाली से लेकर नगर निगम और सीओ ऑफिस के बाहर तक भीड़ जुटी हुई है. इससे यही लगता है कि कोटद्वार में लॉकडाउन की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.