कोटद्वार:दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी तहसीलदार पर हमला करने वाले खनन माफियाओं को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है. पुलिस ने घटना के दिन दो हमलावरों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर दी. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अन्य हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिस कारण तहसील कर्मियों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है.
बता दें कि, 12 अक्टूबर को कोटद्वार तहसील क्षेत्र में अवैध खनन रोकने पहुंचे तहसीलदार और उनकी टीम पर खनन माफियाओं ने पथराव कर जानलेवा हमला किया था. तहसीलदार ने खनन माफियाओं के खिलाफ लिखित तहरीर दर्ज करवाई थी. तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया था कि खूनीबढ़ में स्थानीय लोगों की शिकायत पर देर रात को सुखरौ नदी में हो रहे अवैध खनन रोकने के लिए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील की टीम रवाना हुई थी. जैसे ही उनकी टीम नदी क्षेत्र में पहुंची भारी मात्रा में खनन माफियाओं ने उनकी टीम पर पथराव कर जानलेवा हमला किया.