कोटद्वार: नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऐसे में पुलिस ने दो नशा तस्करों के पास से करीब 15.80 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.60 लाख रुपये आंकी गई है. ऐसे में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार पुलिस द्वारा बीईएल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान अभियुक्त नदीम एवं रोहन नेगी के पास से पुलिस ने करीब 15.80 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.60 लाख रुपये आंकी गई है.