कोटद्वार: कोतवाली पुलिस व सीआईयू यूनिट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये की चरस और स्मैक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोटद्वार क्षेत्र के आर्मी कैंटीन के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया था. तभी चेकिंग टीम को बिना हेलमेट पहने दो युवक एक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने दोनों युवकों रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगे. तभी पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया. तलाशी में युवकों के पास से 1 किलो 50 ग्राम चरस व 1500 पुड़िया स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है.
वहीं, पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है दोनों युवकों की मानपुर में मटन चिकन की दुकान है. जिसकी आड़ में वह नशे का कारोबार करते थे. आरोपियों की शिनाख्त सागर सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी बिजनौर और वीरेंद्र सिंह पुत्र स्व. नन्दन सिंह निवासी शिवपुर कोटद्वार के रूप में हुई है.