उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार पुलिस ने नाइजीरिया गिरोह के ठगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - Kotdwar police arrested thugs of Nigeria gang

कोटद्वार साइबर सेल (Kotdwar Cyber Cell) को ठगी मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में नाइजीरिया गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार (thugs of nigeria gang arrested) किया है. कोटद्वार पुलिस ने बताया नाइजीरिया ठगी का बहुत बड़ा गिरोह (Nigeria thug gang in Kotdwara) काम कर रहा है, जिसकी छानबीन की जा रही है.

Etv Bharat
कोटद्वार पुलिस ने नाइजीरिया गिरोह के ठगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2022, 5:23 PM IST

पौड़ी:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे (Pauri SSP Shweta Choubey) के निर्देश पर पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कोटद्वार साइबर सेल की टीम ने साइबर ठगी के मामले में नाइजीरिया गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक महिला एक पुरुष को 5 लाख 16 हजार की ठगी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जनपद पौड़ी के अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल ने बताया यशोदा देवी पत्नी विरेन्द्र सिंह ने 22/12/2022 को कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी. जिसमें बताया की दिनांक 29/9/2022 व 6/10/2022 को अज्ञात नंबर से फोन आया. बताया गया कि आपका डॉलर वाला पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट में पड़ा है. जिसको आप तक पहुंचाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी. यशोदा देवी ने बताया साइबर ठगों ने इन सात दिनों में अलग अलग खातों में 5 लाख 16 हजार रुपए की ठगी कर दी. यशोदा देवी को शक होने पर 22/12/2022 को कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दर्ज कर दी.

पढे़ं-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री

कोटद्वार साइबर सेल पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में नाइजीरिया गिरोह के दो सदस्यों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया. कोटद्वार पुलिस अधिकारियों ने बताया अभियुक्त तान्या सुनील उर्फ सोनू निवासी गांव बुढ़ाना मकान नम्बर 599 सेक्टर-86 जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 29 एवं कृष्ण कुमार पुत्र मोहन कुमार निवासी 1/24 तिलपत मार्ग विभाग सराया ख्वाजा उमरनगर फरीदाबाद हरियाणा उम्र 24 वर्ष को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार किया है‌. अब कृष्ण कुमार के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. कोटद्वार पुलिस ने बताया नाइजीरिया ठगी का बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details