उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार पुलिस ने अरेस्ट किए तीन ठग, एक पर दर्ज हैं 13 मुकदमे - कोटद्वार में तीन ठग गिरफ्तार

पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ताकि इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता चल सके.

Kotdwar news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 24, 2020, 5:12 PM IST

कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को एक कार भी बरामद हुई है. मुख्य आरोपी रूपेश नेगी है, जिसके खिलाफ ऋषिकेश और देहरादून के अलग-अलग थानों में ठगी के करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं.

कोटद्वार कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 22 नवंबर को जितेंद्र कुमार निवासी गढ़ मुक्तेश्वर यूपी ने एक तहरीर थी. जिसके मुताबिक बीती 8 नवंबर को बाबूराम 100 टिन सरसों का तेल लेकर हापुड़ से कोटद्वार आया था. ये माल विनोद कुमार ने मंगाया था. लेकिन 9 नवंबर को सुबह उनके मोबाइल नंबर पर फर्जी विनोद कुमार का फोन आया जो चकमा देकर 100 टिन सरसों के तेल के लेकर चला गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के आदेश पर आरोपियों की तलाश के लिए कोतवाली प्रभारी कोटद्वार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से सरसों के तेल के 29 कनस्तर ही बरामद हुए हैं. बाकी का तेल वो बेच चुके हैं. तेल बेचकर उन्होंने 92 हजार रुपए कमाए थे.

आरोपियों के नाम

  • रूपेश नेगी पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी नागनाथ पोखरी जिला चमोली.
  • सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्वरूप सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी गैंडिखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार.
  • मुकेश राजपूत पुत्र सुरेश चंद राजपूत उम्र 44 वर्ष निवासी मोहल्ला रामपुरा खेड़ा बनवारी रेलवे कॉलोनी नजीबाबाद.

आरोपियों से बरामद माल

  • 29 टिन सरसों का तेल.
  • 92 हजार नकदी.
  • 3 कार के टायर.
  • एक कार UK 07 DB 3610.

ABOUT THE AUTHOR

...view details