कोटद्वार:पौड़ी जिले की कोट्द्वार पुलिस ने सांसी गैंग के 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर गुरुग्राम हरियाणा की महिला के बैग से सोने का सेट एवं झुमके चोरी करने का आरोप है. काफी समय से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को गच्चा देने में कामयाब हो जाता था. लेकिन इस बार आरोपी का सारी तरकीब धरी की धरी रह गए और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा सांसी गैंग का इनामी बदमाश, बैग से चुराया था सोना
पौड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लंबे समय से फरार चल रहे सांसी गैंग का सदस्य मुकेश आज पुलिस के हाथ आ गया है. जिसे पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला से बैग से सोना चुराने का आरोप है. आरोपी को पुलिस ने रोहतक हरियाण से पकड़ा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मुकेश है, जिसने इसी साल 27 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ मिलकर शारदा रावत पत्नी भरोसा रावत निवासी गुड़गांव हरियाणा के बैग से सोने से जेवरात चुराए थे. कोटद्वार पुलिस कोतवाली प्रभारी के मुताबिक अभियुक्त मुकेश कुमार सांसी ने पूछताछ में बताया था कि आकाश पुत्र रामकुमार व राजेन्द्र पुत्र कपूर चंद ने मिलकर कोटद्वार बस स्टेशन पर महिला के बैग से गहने वह सामान की चोरी की थी.
पढ़ें-गोलीकांड में फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने किया अरेस्ट, एक आरोपी पहले से ही जा चुका है जेल
मुकेश पूर्व में ऋषिकेश में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. सांसी गैंग का सदस्य राजेन्द्र कोटद्वार चोरी की घटना के बाद फरार चल रहा था. अभी कुछ समय पहले चोरी के आरोप ने ऋषिकेश में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सांसी गैंग के गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि अधिकांश सदस्य पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गाजियाबाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.