कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के गाड़ीघाट में 19 अप्रैल को गौवंश का कटा सर मिलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद हिंदू संगठनों की तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.
कोटद्वार कोतवाली में 19 अप्रैल को उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम अज्ञात के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद इमरान, नौशाद, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद अमन, आजम, अफजल, मुन्नी, अरबाज है.