उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: त्योहारी सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा पुलिस-प्रशासन - Meeting regarding Kotdwar traffic system

पुलिस-प्रशासन ने त्योहारी सीजन के कमर कस ली है. कोटद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

kotdwar
त्योहारी सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा पुलिस-प्रशासन

By

Published : Sep 25, 2021, 10:59 AM IST

कोटद्वार: अपर पुलिस अधीक्षक ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर तहसीलदार, नगर आयुक्त, सीओ, कोतवाली प्रभारी कोटद्वार के साथ बैठक की. बैठक में चारधाम यात्रा आने वाले वाहनों व श्राद्ध पक्ष खत्म होने के बाद शुरू होने वाले त्योहारों के दौरान बाजार में जाम की स्थिति से निजात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. इसलिए लोग काफी ज्यादा कोटद्वार बाजार में प्रवेश कर रहे हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत नगर आयुक्त, तहसीलदार, एनएच के अधिकारी, सीओ कोटद्वार, कोतवाली प्रभारी के साथ वार्ता की गई.

त्योहारी सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा पुलिस-प्रशासन.

उन्होंने कहा कि जहां पर अवैध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उनको भी हटाया जाएगा. कुछ जगह पर पार्किंग चिन्हित की गई है उसमें कुछ पेड पार्किंग है, कुछ जगह पर सड़कों पर मलबा एकत्रित किया गया है, उन जगहों से मलबा हटाकर नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जाएगा.

पढ़ें-अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग तेज

राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां पर सड़क सुरक्षा नियमों के अंतर्गत सड़क बाधित हो रही है, उस जगह पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच कई जगहों पर हाथी जंगल से रोड पर आ जाते हैं, जिस कारण सड़क पर घंटों जाम लग जाता है. जिसके लिए अधिकारियों के नंबर सूचना बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details