उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार पीजी कॉलेज के छात्रों ने कम अंक आने पर जताई आपत्ति, उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

वर्तमान शिक्षा सत्र की वार्षिक परीक्षा में कोटद्वार पीजी कॉलेज के 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के कम मार्क्स आए हैं, ऐसे में छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, दोबारा परीक्षा कॉपियों की जांच की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य से मुलाकात भी की. छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 6:59 PM IST

कोटद्वार:पीजी कॉलेज कोटद्वार के छात्रों ने वर्तमान शिक्षा सत्र में अधिकांश छात्रों के परीक्षा में कम मार्क्स आने पर आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य और श्रीदेव सुमन महाविद्यालय पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि उनकी कॉपियां जांचने में लापरवाही बरती गई है. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का पुतला फूंका‌‌ कर वार्षिक परीक्षा की कॉपियां दोबारा जांचने की मांग की है. साथ ही एवीबीपी छात्र संगठन ने जल्द कोटद्वार महाविद्याल में छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग भी की है.

ऐसे में आक्रोशित छात्रों ने कोटद्वार पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जानकी पंवार से मुलाकात करते हुए कहा कि वर्तमान सत्र की परीक्षा में कॉलेज के 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के कम मार्क्स आए हैं. जिससे लगता है कि उनकी परीक्षा कॉपियों की जांच में लापरवाही बरती है. ऐसे में छात्रों की मांग है कि उनकी परीक्षा कॉपियों की दोबारा जांच की जाए. साथ ही छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

उच्च शिक्षा मंत्री का फूंफा पुतला.

पढ़ें-कौसानी महोत्सव का रंगारंग आगाज, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कही ये बात

वहीं, इस मामले में कोटद्वार पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जानकी पंवार का कहना है कि वर्तमान सत्र में सभी महाविद्यालय के छात्रों के मार्क्स कम आए हैं. छात्रों ने जिस तरह लिखा होगा, उसी तरह से टीचर्स ने उनकी मार्किंग की होगी. अगर, छात्रों को दोबारा कॉपियों की जांच करवानी है तो इसके लिए उनके द्वारा श्रीदेव सुमन महाविद्यालय से बात की गई है. जिन छात्रों को कॉपियों की जांच करवानी है उन्हें स्क्रूटनी फॉर्म उपलब्ध करवाया जा रहा है. नियमानुसार दो विषयों के लिए ही स्क्रूटनी फॉर्म भरने का प्रावधान है.

Last Updated : Nov 20, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details