कोटद्वार:पीजी कॉलेज कोटद्वार के छात्रों ने वर्तमान शिक्षा सत्र में अधिकांश छात्रों के परीक्षा में कम मार्क्स आने पर आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य और श्रीदेव सुमन महाविद्यालय पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि उनकी कॉपियां जांचने में लापरवाही बरती गई है. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का पुतला फूंका कर वार्षिक परीक्षा की कॉपियां दोबारा जांचने की मांग की है. साथ ही एवीबीपी छात्र संगठन ने जल्द कोटद्वार महाविद्याल में छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग भी की है.
ऐसे में आक्रोशित छात्रों ने कोटद्वार पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जानकी पंवार से मुलाकात करते हुए कहा कि वर्तमान सत्र की परीक्षा में कॉलेज के 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के कम मार्क्स आए हैं. जिससे लगता है कि उनकी परीक्षा कॉपियों की जांच में लापरवाही बरती है. ऐसे में छात्रों की मांग है कि उनकी परीक्षा कॉपियों की दोबारा जांच की जाए. साथ ही छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.