उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में आवार पशुओं का आतंक, परेशान लोगों ने प्रशासन को दिया ज्ञापन

आवारा पशुओं के आतंक से परेशान लोगों ने निगम और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, स्थानीयों लोगों ने उप जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर आवारा पशुओं से अपनी और फसल की सुरक्षा की मांग की.

आवारा पशुओं से वार्ड वासी परेशान
आवारा पशुओं से वार्ड वासी परेशान

By

Published : Feb 17, 2021, 4:08 PM IST

कोटद्वार: नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में वॉर्डवासी आवारा पशुओं से परेशान हैं. आवारा पशु कभी सड़कों पर लड़ते दिखाई देते हैं. कभी स्थानीय लोगों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन इन पशुओं पर लगाम लगाने की बजाय चैन की नींद सो रहा है.

ये भी पढ़ें:सेना भर्ती रैली में 1,117 युवाओं ने आजमाई किस्मत, 279 युवा दौड़ में सफल

ऐसे में स्थानीय लोगों ने नगर निगम पहुंचकर निगम और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीयों ने उप जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर आवारा पशुओं से फसलों को बचाने की गुहार लगाई है.

स्थानीय ऊषा देवी ने कहा कि आवारा पशुओं ने हमारे खेत में गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया है. रात भर हम इन आवारा पशुओं को भगाने में ही लगे रहते हैं. नगर निगम ने गौशाला बनाई है, लेकिन उसमें कुछ दिन आवारा पशुओं को रखा गया और बाद में फिर छोड़ दिया गया. यही हाल रहा तो हम सभी स्थानीय लोग मिलकर गौशाला को तोड़ देंगे, जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details